Thursday, April 17, 2025

ए सिपाही! एक गाना बजाएँगे उस पर तुमको ठुमका लगाना होगा: सोफे पर पसर बिहार पुलिस के जवान को लालू यादव के बेटे ने नचवाया, सस्पेंड करने की धमकी दी; Video वायरल

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह होली समारोह में एक पुलिसवाले से नाचने को कह रहे हैं। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी अंत में नाचता भी है। 

वह इस वीडियो में कहते हैं, “ए सिपाही! ए दीपक! अभी एक गाना बजेगा ठुमका लगाओगे।” वह पुलिसकर्मी कहते हैं कि अगर वह होली के दिन नहीं नाचता तो उसको सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसके बाद वह स्वयं एक गाना गाते हैं। 

यह वीडियो तेजप्रताप यादव के आवास का बताया जा रहा है जहाँ होली समारोह चल रहा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब तेजप्रताप यादव की आलोचना हो रही है। हालाँकि, यह पहली बार नहीं है कि लालू यादव के परिवार का सरकारी कर्मचारियों के साथ ऐसा व्यवहार सामने आया हो। 

इससे पहले भाजपा आरोप लगा चुकी है कि लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए बड़े-बड़े IAS अफसर खैनी मलते थे।