बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने RJD के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंभू गुप्ता को एक करोड़ रुपये की अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। उनके दो साथी भी पकड़े गए हैं। शंभु गुप्ता तेजस्वी यादव के सबसे करीबी माने जाने वाले नेता है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि शंभू गुप्ता नेपाल से अफीम लाकर बिहार और यूपी में बेचता है। पुलिस और STF ने मिलकर कोटवा थाना क्षेत्र में शंभू गुप्ता को 4 किलो अफीम, 55 हजार रुपये नकद और 4 मोबाइल फोन के साथ पकड़ा।
पुलिस के मुताबिक, शंभू गुप्ता पर पहले से ही हत्या, अपहरण और ड्रग्स तस्करी के 3 मामले दर्ज हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट में और कौन शामिल है और अफीम कहाँ पहुँचाई जानी थी। पुलिस उनकी पूरी कुंडली खंगालने में जुटी है।