Saturday, June 14, 2025

अब्बा की बूढ़ी खाला को लूटकर लबीब हुआ फरार, शरीर पर नहीं छोड़ा एक गहना: केरल पुलिस ने दबोचा, दो साथियों की भी पहचान

केरल, बेयपोर के पास मथोत्तम में शुक्रवार (23 मई 2025) को पुलिस ने एक युवक को एक अपनी ही बूढ़ी दादी को लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया। युवक की पहचान लबीब के तौर पर हुई है। उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिल अब्बा की खाला को लूटा। इस दौरान उसने उनके शरीर से एक-एक गहने उतरवा लिए।

ऑन मनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार, मुझिक्कल निवासी आरोपित लबीब ने दोस्तों के साथ मिलकर 17 मई को अपनी दादी की बड़ी बहन की चूड़ियाँ और कान की बालियों सहित सोने के गहने लूट लिए थे। लबीब ने घटना को अंजाम देने के बाद गहने बेच दिए थे। पुलिस ने समझ लिया था कि किसी रिश्तेदार ने ही ये काम किया है, क्योंकि गहने उतारते समय महिला को कोई नुकसान नहीं पहुँचा था। 

पुलिस ने घटना में शामिल लबीब के दो दोस्तों की भी पहचान कर ली है। आरोपित नाबालिग हैं, इसलिए इन्हें किशोर न्याय अधिनियम के अनुसार गिरफ्तार किया जाएगा।