Tuesday, June 24, 2025

जिस लिंगराज मंदिर में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित, उसमें घुसा ईसाई पर्यटक: पंडितों ने पूजा रोकी, शुद्धिकरण के बाद हुआ पाठ शुरू

भुवनेश्वर के हिंगलाज मंदिर में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। ऐसे में वहाँ पर 23 मई 2025 को एक रोमानी पर्यटक मंदिर परिसर के अंदर घुस गया। उसकी पहचान उजागर होने के बाद मंदिर की पूजा रोक दी गई और पूरे मंदिर परिसर को दोबारा पवित्र किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंगलाज मंदिर के अंदर सिर्फ हिंदू ही प्रवेश कर सकते हैं। भारत के गैर-हिंदुओं के लिए भी प्रवेश वर्जित है। उनके लिए मंदिर के बाहर एक मंच बनाया गया है जहाँ पर वह प्राचीन मंदिर को देख सकते हैं। गैर-हिंदुओं के प्रवेश निषेध को लेकर मंदिर के बाहर एक बोर्ड भी लगाया गया है।

रोमानी पर्यटक दिन के लगभग 12 बजे मंदिर के अंदर फोटो ले रहा था। जब उस पर शक हुआ तो मंदिर के पुजारी और सेवकों ने पुलिस और मंदिर प्रबंधन को इस बारे में बताया। जाँच में पता चला कि वह ईसाई धर्म से है। उसका नाम वासिलाचे आंद्रेई-क्रिस्टियन है।

लगभग 1 घंटे तक उससे पूछताछ के बाद पूजा रोककर पूरे मंदिर का शुद्धिकरण किया गया। इसके अलावा भगवान लिंगराज के लिए तैयार किए गए कई किलो भोग ‘अभड़ा’ को भी अमुनिया तालाब में फेंक दिया गया।