राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने हाल ही में 65 से भी ज्यादा सहयोगी संगठनों के जरिए महाराष्ट्र में ‘सजग रहो’ नाम से एक अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान मुख्य रूप से महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के संदर्भ में चलाया जा रहा है, और इसका उद्देश्य हिंदू समुदाय को एकजुट करना है।
आरएसएस का मानना है कि हिंदू जातियों के बीच विभाजन को समाप्त करने की आवश्यकता है, खासकर जब मुस्लिम समुदाय एकजुट होकर राजनीतिक ताकत बन रहा है।
बता दें कि अभी हाल ही में खुलासा हुआ था महाराष्ट्र चुनावों से पहले 180 ऐसी एनजीओ ऐसी है जो सिर्फ मुस्लिम वोटरों को एकजुट करने का काम कर रही हैं ताकि भाजपा को सत्ता से बाहर किया जा सके। इन एनजीओ में एक मराठी मुस्लिम सेवा संघ भी है।