Saturday, March 1, 2025

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में चंद्रशेखर रावण के पहुँचने पर हुआ विवाद, समर्थकों की छात्रों के साथ धक्का-मुक्की

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में शुक्रवार (28 फरवरी) को नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद से सवाल पूछने पर हंगामा हो गया। चंद्रशेखर के समर्थकों ने सवाल पूछ रहे मुस्लिम युवक से धक्का-मुक्की की। AMU टीचर्स एसोसिएशन के इस कार्यक्रम में एक मुस्लिम छात्र ने सवाल पूछने की कोशिश की। इस दौरान पुलिसकर्मियों और चंद्रशेखर के समर्थकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की।

इसको लेकर चंद्रशेखर को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। सपा से जुड़े अदनान नाम के इस युवक ने मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि चंद्रशेखर संघी विचारधारा के हैं। दरअसल, चंद्रशेखर दलित-मुस्लिम एकता को मजबूत करने में आजकल लगे हैं। हालाँकि, चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी लड़ाई संघ से नहीं, सत्ता में बैठे लोगों से है। बता दें कि चंद्रशेखर दलित-मुस्लिम गठजोड़ के लिए यूपी में लगातार यात्रा कर रहे हैं।