रूस में ‘मिनिस्ट्री ऑफ सेक्स’ स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में घट रही जन्म दर से निपटने के लिए इस मुद्दे पर बात चल रही है। इसे लेकर डाली गई याचिका पर वर्तमान में रूस में परिवार संरक्षण, पितृत्व, मातृत्व और बचपन समिति की अध्यक्ष 68 वर्षीय नीना ओस्तानिना समीक्षा कर रही हैं।
Putin plans Ministry of Sex to boost Russian birthrate.
— AF Post (@AFpost) November 8, 2024
Follow: @AFpost pic.twitter.com/PsqhmSo75i
कथिततौर पर, रूस में हो रहे जनसांख्यिकी गिरावट के कारण राष्ट्रपति पुतिन काफी चिंतित है। ऐसे में ये प्रस्ताव की बात सामने आई है। इसके अनुसार रात 10 बजे से सुबह 2 बजे के बीच इंटरनेट और लाइटें बंद कर दी जाएँ ताकि जोड़ों को एक दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिले।
इसके अलावा प्रस्ताव में ये भी है कि सरकार को पहली डेट के लिए 5000 रूबल देने चाहिए ताकि रिश्तों को बढ़ावा मिले और तो और जो महिलाएँ माँ बनने के बाद घर में रहती हैं उन्हें भी कुछ भुगतान हो।