रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 वर्षों से भी अधिक समय से युद्ध चल रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस पहले सीजफायर करे, फिर कोई बातचीत होगी। हालाँकि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बातचीत की मेज पर बैठने का प्रस्ताव तो दिया है, लेकिन सीजफायर को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया। NDTV की ख़बर के अनुसार, रूस ने सीजफायर का यूक्रेन का प्रस्ताव ठुकरा भी दिया है।
#BREAKING: रूस विदेश मंत्रालय ने वार्ता से पहले युद्धविराम के यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेस्की के प्रस्ताव को ठुकराया#RussiaUkraineWar pic.twitter.com/gSHWgzlwtS
— NDTV India (@ndtvindia) May 11, 2025
हालाँकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पुतिन द्वारा शांति प्रस्ताव की बातचीत की पहल का स्वागत किया है, साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी कहा है कि ये रूस और यूक्रेन के इतिहास में एक बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि कभी न खत्म होने वाला ये ख़ून-ख़राबा अब ख़त्म हो रहा है, ऐसे में उन हजारों-लाखों जीवन के बारे में सोचिए जो बचेंगे।
ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका का पूरा ध्यान कारोबार को फिर से स्थापित करने पर है, वो दोनों देशों के साथ इसे संभव बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।