रूस ने शुक्रवार (13 जून 2025) को यूक्रेन को 1,200 मृत सैनिकों के शव सौंपे, जो युद्ध शुरू होने के बाद अब तक की सबसे बड़ी शव वापसी है। यह कदम पिछले महीने इस्तांबुल में हुई शांति वार्ता में हुए समझौते के बाद उठाया गया।
हालाँकि, रूस का दावा है कि यह आदान-प्रदान एकतरफा था, वही यूक्रेन ने कोई शव वापस नहीं किया। इस हफ्ते को केवल 27 शव मिले, जबकि उसने 1,212 शव लौटाए।
#ÚPDATE "Ukraine received another 1,200 bodies, which, according to the Russian side, belong to Ukrainian citizens, including military personnel," Kyiv's headquarters for the treatment of prisoners of war wrote on social media.
— AFP News Agency (@AFP) June 14, 2025
वहीं, यूक्रेन का कहना है कि फोरेंसिक विशेषज्ञ शवों की पहचान करने का काम कर रहे हैं। दोनों देश 6,000 शवों के आदान-प्रदान और युवा तथा बीमार कैदियों की रिहाई पर सहमत हुए हैं।
इसी बीच, यूरोपीय संघ ने यूक्रेनी शरणार्थियों के लिए अस्थायी सुरक्षा योजना मार्च 2027 तक बढ़ा दी है। फिलहाल 43 लाख यूक्रेनियन EU में पंजीकृत हैं। वहीं, फ्रंटलाइन पर लड़ाई जारी है। सीजफायर पर अभी कोई बात नहीं बनी है।