Sunday, January 12, 2025

‘वीटो’ पर जयशंकर ने दुनिया को दिया सीधा संदेश : कहा- अपने फैसलों पर लगाने नहीं देगा भारत, हमारे मामलों में बोलने का किसी को हक नहीं

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार (21 दिसंबर 2024) को देश के मामलों में बोलने वालों को दो टूक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने निर्णयों पर हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं देगा और राष्ट्र हित के साथ वैश्विक भलाई के लिए उचित होगा वही करेगा।

उन्होंने अपना यह बयान मुंबई के समारोह में दिया जहाँ उन्हें 27वें एसआईईएस श्री चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा राष्ट्र हित और वैश्विक भलाई के लिए बिन डरे वही करेगा जो सही होगा, भारत कभी भी दूसरों को अपने विकल्पों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता।

जयशंकर ने कहा कि वैश्वीकरण के युग में प्रौद्योगिकी और परंपरा को एक साथ चलना होगा। उन्होंने कहा, “भारत अवश्य ही प्रगति करेगा, लेकिन उसे अपनी भारतीयता खोए बिना ऐसा करना होगा। तभी हम बहुध्रुवीय विश्व में वास्तव में अग्रणी शक्ति के रूप में उभर पाएँगे।”

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने पिछले दशक में सभी को दिखा दिया है कि उसके पास सभी मोर्चों पर विकास को आगे बढ़ाने की क्षमता, आत्मविश्वास और प्रतिबद्धता है।