Monday, March 24, 2025

‘द साबरमती रिपोर्ट’ के एक्टर विक्रांत मैसी ने किया संन्यास का ऐलान, बोले- 2025 में करूँगा आखिरी फिल्में: गोधरा का सच दिखाने पर मिली थी धमकियाँ

बॉलीवुड अभिनेता और हाल में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में लीड कलाकार के रूप में दिखाई दिए विक्रांत मैसी (37) ने आज (2 दिसंबर 2024) इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अभिनय से संन्यास लेने का ऐलान किया है।

विक्रांत ने अपने पोस्ट में कहा, “पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय अद्भुत रहा है। मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने मुझे हमेशा समर्थन दिया, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा, मुझे एहसास हुआ कि अब एक पति, पिता, बेटे और एक अभिनेता के रूप में घर लौटने का समय आ गया है।”

उन्होंने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। विक्रांत ने अपने फैंस को बताया कि 2025 में वह आखिरी बार फिल्में करेंगे और तब तक वह अपनी दो अंतिम फिल्मों के साथ दर्शकों के सामने आएँगे।

बता दें कि विक्रांत का यह निर्णय उनके करियर के पीक पर आया है। उनके इस फैसले से उनके फैंस और सहकर्मी काफी हैरान हैं। कई लोग उनकी घोषणा पर निराशा हैं और उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वह ऐसा न करें। ये भी पता हो कि बीते दिनो साबरमती रिपोर्ट में गोधरा का सच दिखाने के कारण एक्टर को कई धमकियाँ आई थीं।