Sunday, April 20, 2025

बिहार में जहाँ बैठकी कर रहे थे राहुल गाँधी, वहीं कॉन्ग्रेसियों ने अपने ही कार्यकर्ता को ‘चोर-चोर’ कहकर कूटा: पीड़ित बोले- भूमिहार हूँ इसलिए मारा, देखिए Video

बिहार की राजधानी पटना में कॉन्ग्रेस के दफ्तर सदाकत आश्रम में राहुल गाँधी के पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनुशासन की धज्जियाँ उड़ा दीं। पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के करीबी रवि रंजन भारद्वाज उर्फ नेता जी को जमकर पीटा।

बताया जा रहा है कि राहुल गाँधी बैठक में बोल रहे थे, तभी अखिलेश सिंह और उनके समर्थक आए। अखिलेश सिंह और उनके समर्थकों को टुन्ना ने किनारे होने के लिए कहा, जिस पर रवि ने तंज कस दिया। बस, फिर क्या था, मारपीट शुरू हो गई। टुन्ना ने रवि को लात-घूँसे से पीटा, वो जान बचाने के लिए भागते दिखे।

कार्यकर्ताओं में राजपूत-भूमिहार का झगड़ा साफ दिखा। टुन्ना ने रवि को ‘चोर-पॉकेटमार’ कहकर खदेड़ा। रवि ने आरोप लगाया कि वो भूमिहार हैं, इसलिए राजपूतों ने उन्हें पीटा।

बाहर हँगामा देख राहुल गाँधी ने 20 मिनट में बैठक खत्म की और एयरपोर्ट चले गए।