Wednesday, February 26, 2025

‘तिहाड़ जेल में सुब्रत रॉय के साथ घंटों रहती थीं सहारा की एयरहोस्टेस, व्हिसकी भी मिलती थी’: पूर्व अधिकारी का दावा- केजरीवाल को सब बताया, पर कुछ किया नहीं

सहारा इंडिया के संस्थापक सुब्रत रॉय (जिनका 2023 में निधन हो गया) को लेकर तिहाड़ जेल के पूर्व पीआरओ सुनील गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सहारा स्कैम मे बंद रॉय को न केवल जेल में विशेष सुविधाएँ दी जाती थीं, बल्कि उनको अवैध रूप से व्हिस्की की बोतलें भी मुहैया कराई जाती थीं। साथ ही उनसे मिलने के लिए सहारा एयरलाइंस की एयर होस्टेस भी आती थीं जो वहाँ घंटो बिताती थीं।

गुप्ता ने यह भी बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पहले तत्कालीन DG (Prisons) को की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उन्हें पूरी स्थिति बताई। केजरीवाल ने उन्हें वीडियो बनाने को कहा लेकिन गुप्ता ने कहा कि वीडियो बनाना ठीक नहीं है, उन्हें खुद जेल आकर देखना चाहिए।

गुप्ता का कहना है कि उन्हें लगा कि इसके बाद एक्शन लिया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं उलटा उन्हें ही रिटायरमेंट के वक्त फँसा दिया गया। बाद में कोर्ट केस चला वो निर्दोष साबित हुए, लेकिन तब तक उनके लिए चीजें मुश्किल की जा चुकी थीं