मेरठ में सौरभ की हत्या करने के बाद पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने ब्लीचिंग पाउडर से खून के दाग मिटाने का प्रयास किया था। उन्होंने योजना बनाई थी कि हत्या करके वह शव को सूटकेस में भरेंगे और अलग अलग जगह फेंकेंगे। यह सारी बातें जाँच में निकल कर आई हैं।
पुलिस को पता चला है कि सूटकेस लाश के टुकड़े भरने के लिए छोटा पड़ गया, इसलिए उन्होंने ड्रम का इस्तेमाल किया। वह सूटकेस भी बरामद हुआ है, जिसमें लाश के टुकड़े भरने की योजना दोनों ने बनाई थी। इस पर खून के दाग लगे हुए हैं। उस कमरे में भी खून के कई दाग बरामद हुए हैं। इससे पता चला है कि सौरभ का गला 10-12 बार रेता गया था।
हत्यारों ने सौरभ की कलाई भी काट दी थी, ताकि पुलिस फिंगरप्रिंट से पहचान ना कर पाए। पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने उस कमरे की जाँच की है, जहाँ से यह खून बरामद हुआ है। फॉरेंसिक टीम ने खून के सैंपल ले लिए हैं और अब वह पुष्टि के लिए इनका मिलान सौरभ के परिजनों के DNA से करेगी।
जहाँ खून के निशान मिले हैं उसकी भी वीडियो और फोटोग्राफी की गई है।