बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जब हमला हुआ, तो उन्हें एक ऑटो रिक्शा ने लीलावती अस्पताल पहुँचाया था। उस ऑटो रिक्शा वाले का नाम भजन सिंह है, जिसे मुंबई पुलिस ने बुलाया और उसका बयान दर्ज किया।
भजन सिंह ने मीडिया से बताया कि उन्हें घटना के बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। भजन सिंह ने कहा, “उस रात मैंने पैसों के बारे में नहीं सोचा। मैंने सिर्फ उनकी मदद करना जरूरी समझा।”
ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह ने कहा कि अब तक न तो सैफ अली खान की बीवी करीना कपूर और न ही उनके परिवार से किसी ने संपर्क किया है। भजन सिंह ने यह भी कहा कि उनकी किसी से कोई बातचीत नहीं हुई है।
#WATCH | Mumbai: Bhajan Singh, the auto-rickshaw driver who took Actor Saif Ali Khan to Lilavati Hospital, says "I was called there (Bandra Police Station) for questioning…I did not think about money that night…I have not been contacted by Kareena Kapoor or anyone else so… pic.twitter.com/pXHPsSkOp2
— ANI (@ANI) January 18, 2025
बता दें कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले की पहचान बांग्लादेशी घुसपैठिये मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है। उसने पैसों के लिए सैफ के घर में घुसपैठ की थी और वो वापस बांग्लादेश भागने की फिराक में था।