Tuesday, March 18, 2025

सैफ-करीना के घर के बाहर खड़े नहीं होंगे पैपराजी, तैमूर-जहाँगीर की फोटो भी नहीं ले सकेंगे: हमले के बाद खान परिवार की ‘गाइडलाइन’, केवल सार्वजनिक कार्यक्रमों की तस्वीर लेने की इजाजत

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बाद अब उनका परिवार उनकी और बच्चों की सुरक्षा को लेकर और सजग हो गया है। फैसला लिया गया है कि अभी तक जो पैपराजी उनके घर के बाहर हमेशा खड़े रहते थे, अब ऐसा नहीं होगा।

नए नियमों के मुताबिक तैमूर और जहाँगीर की तस्वीरें लेने से पैपराजियों को मना कर दिया गया है। इसके अलावा फोटोग्राफरों से कहा गया है कि वो लोग घर के बाहर भी न इकट्ठा हों।

तस्वीर केवल तब ली जाए जब वह लोग सार्वजनिक कार्यक्रमों में हों। उनके घर से बाहर आते या घुसते हुए नहीं। खान परिवार ने ये फैसला परिवार की निजता और सुरक्षा देखते हुए लिया है।