सोशल मीडिया पर सज्जाद खान नाम के एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। सोमवार (3 मार्च, 2025) को सामने आए इस वीडियो में सज्जाद एक हिन्दू मंदिर के बाहर तलवार लहरा रहा है। उसने हरे रंग की एक टीशर्ट पहन रखी है।
सज्जाद खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल ‘@sajadkhan5892’ से यह वीडियो अपलोड किया था। इसमें वह एक हिंदू मंदिर के बाहर तलवार लेकर पोज़ देता है और उसे ख़तरनाक तरीके से घुमाता है।
Holding a sword outside Hindu temple, making a reel with lyrics threatening to “call Ali to end this fight once and for all”
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) March 3, 2025
A hater and bigot, although a terrified one. Looks ready to scurry like a rat any moment
pic.twitter.com/YyFMOhgyoz
खान के इस भड़काऊ वीडियो में एक भड़काऊ गाना भी लगाया गया था। इस गाने में सुना जा सकता है “एक बार में मिट जाएगा हर बार का झगड़ा, उस पार से इस पार बुलाऊं क्या अली को।” इस वीडियो के बाद लोग सज्जाद खान के खिलाफ कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।
सज्जाद इससे पहले भी हिन्दुओं को धमका चुका है। उसने इससे पहले होली पर एक खंजर के साथ हिन्दुओं को धमकाया था। उसने होली को खूनी नरसंहार में बदलने की धमकी दी थी। सज्जाद ने यह वीडियो कहाँ बनाया है,यह अभी सामने नहीं आ सका है।