Sunday, April 27, 2025

‘भारतीय’ को पाकिस्तान से मिली 3 साल तक सैलरी, SIT ने जुटाए ‘जासूसी’ नेटवर्क के खिलाफ सबूत: असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया ‘हिंट’, बताया – कौन कर रहा देश के खिलाफ काम

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार (27 मार्च, 2025) को आरोप लगाया कि भारत में काम कर रहे एक व्यक्ति को पाकिस्तान से तीन वर्षों तक वेतन मिला।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री सरमा ने ये आरोप बिना किसी का नाम लिए पाकिस्तान के जलवायु नीति के सलाहकार अली तौकीर शेख के सहयोगी की तरफ इशारा किया। उन्होंने कहा, “हमने अली तौकीर शेख और उसके भारतीय सहयोगियों की जाँच के लिए SIT का गठन किया था। SIT जाँच में पता चला है कि अली तौकीर शेख भारत में एक व्यक्ति को पैसे देता रहा। ये व्यवस्था करीब 3 साल तक चली।” उन्होंने कहा कि SIT अगले 2 माह में ये जाँच पूरी कर लेगी, तब पूरे ‘जासूसी’ नेटवर्क का खुलासा हो जाएगा।

बता दें कि गुवाहाटी में असम पुलिस की एसआईटी तौकीर और उसके भारत के सहयोगियों के बीच संबंधों को लेकर जाँच कर रही है।

इससे पहले, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने 13 फरवरी 2025 को कॉन्ग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े होने के आरोप लगाए थे। पाकिस्तान जलवायु नीति के सलाहकार अली तौकीर शेख के साथ गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न काम करती थीं। इसके बाद असम पुलिस ने 17 फरवरी को एलिजाबेथ और तौकीर के खिलाफ जाँच शुरू कर दी थी।