बताया जा रहा है कि ये मैसेज मुबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से आया। इसमें लिखा है, “यह लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। अगर सलमान खान को जिंदा रहना है तो उसे हमारे मंदिर में जाकर माफी माँगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपए देने चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो हम उसे मार देंगे। हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है।”
Salman Khan has received another death threat from the Lawrence Bishnoi gang, media reports revealed. The message, sent to Mumbai's traffic control room via WhatsApp, gives the actor two choices: apologise at a temple or pay ₹5 crore to stay alive. This follows a similar threat… pic.twitter.com/d0MNN2YLSv
— Newschecker (@NewscheckerIn) November 5, 2024
बता दें कि पिछले दिनों भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से सलमान खान को धमकी दी गई थी और 5 करोड़ रुपए माँगे गए थे। हालाँकि बाद में जब जमशेदपुर से गिरफ्तारी हुई तो पता चला आरोपित का नाम शेख हुसैन है। उसी ने बिश्नोई गैंग का नाम बताकर 5 करोड़ रुपए माँगे थे।