Friday, February 28, 2025

सलमान खान को जिंदा रहना है तो हमारे मंदिर में आकर माफी माँगे: अब लॉरेंस बिश्नोई के भाई के नाम से धमकी, ₹5 करोड़ की डिमांड भी

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से फिर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। इस मैसेज में उनसे बिश्नोई मंदिर में जाकर माफी माँगने को कहा गया है या फिर 5 करोड़ रुपए देने को। अब मुंबई पुलिस इस मामले में जाँच कर रही है।

बताया जा रहा है कि ये मैसेज मुबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से आया। इसमें लिखा है, “यह लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। अगर सलमान खान को जिंदा रहना है तो उसे हमारे मंदिर में जाकर माफी माँगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपए देने चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो हम उसे मार देंगे। हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है।”

बता दें कि पिछले दिनों भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से सलमान खान को धमकी दी गई थी और 5 करोड़ रुपए माँगे गए थे। हालाँकि बाद में जब जमशेदपुर से गिरफ्तारी हुई तो पता चला आरोपित का नाम शेख हुसैन है। उसी ने बिश्नोई गैंग का नाम बताकर 5 करोड़ रुपए माँगे थे।