NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, जीशान को शुक्रवार को बांद्रा स्थित दफ्तर में एक मैसेज मिला, जिसमें फिरौती नहीं देने पर उन्हें और सलमान को मारने की धमकी दी गई थी।
इस धमकी के बारे में जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जाँच के बाद मोहम्मद तैय्यब नाम के व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद पुलिस सुरक्षा बढ़ाने के साथ मामले की गहन जाँच कर रही है।
इससे पहले, मुंबई पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया था। उसने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप हेल्पलाइन पर धमकी भरा संदेश भेजा था और 5 करोड़ रुपये की फिरौती माँगी थी। बता दें कि 12 अक्टूबर 2024 को बाबा सिद्दीकी पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी।