Monday, November 4, 2024

लॉरेंस बिश्नोई को सोमी अली का डायरेक्ट मैसेज, सलमान खान की रह चुकी हैं GF

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से बात करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने इंस्टा पर किए गए अपने पोस्ट में लॉरेंस से गुजारिश की है कि वो उनसे जूम कॉल पर बात कर लें।

अपने पोस्ट में उन्होंने कहा “ये लॉरेंस बिश्नोई को डायरेक्ट मैसेज है। नमस्ते, लॉरेंस भाई। सुना भी है और देखा भी कि आप जेल से भी जूम कॉल्स कर रहे हो तो मुझे आपसे कुछ बातें करनी हैं। प्लीज मुझे बताएँ कि ये कैसे हो सकता है? हमारी पूरी दुनिया में सबसे पसंद की जगह राजस्थान है। हम आपके मंदिर आना चाहते हैं पूजा के लिए, पर पहले आपसे जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें तय हो जाएँ पूजा के बाद। फिर यकीन मानिए कि ये आपके फायदे की ही बात है। आपका मोबाइल नंबर दे दीजिए, यकीन मानिए बड़ा अहसान होगा आपका। शुक्रिया।”

बता दें कि सोमी अली ने सलमान खान को 1991 से 1999 तक डेट किया था। बाद में उन्होंने सलमान पर मारपीट और धोखा देने के आरोप लगाए थे।