Friday, January 17, 2025

सलमान खान की शूटिंग लोकेशन पर घूमता मिला संदिग्ध, पकड़े जाने पर बोला- बिश्नोई को बोलूँ क्या?

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म की शूटिंग के दौरान शूटिंग स्थल से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि दादर स्थित लोकेशन पर जब संदिग्ध की गतिविधि देख उसे सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो उसने जवाब में बिश्नोई का नाम लिया, जिसे सुन सब सतर्क हो गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों के पूछने पर संदिग्ध ने कहा- ‘बिश्नोई को बोलूँ क्या।’ उसकी बात सुन तुरंत उसे पकड़कर पुलिस के पास ले जाया गया। अब इस मामले की शिकायत शिवाजी पार्क थाने में की गई है।

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग बहुत बार सलमान खान को जान से मारने की धमकियाँ दे चुका है। ऐसे में एक्टर की सुरक्षा पहले ही सख्त है। उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सिक्योरिटी दी गई है। इस साल अप्रैल में उनके घर के बाहर फायरिंग की घटना भी हो चुकी है।