सलमान खान के पिता सलीम खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों पर प्रतिक्रिया दी है, जो उनके बेटे सलमान को निशाना बना रहे हैं। सलीम खान ने कहा कि उनका परिवार किसी को नुकसान पहुँचाने में विश्वास नहीं करता, वे तो यहाँ तक कि कीड़े-मकोड़ों को भी नहीं मारते।
सलीम खान ने यह भी स्पष्ट किया कि सलमान माफी नहीं माँगेंगे क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। सलीम खान ने आगे कहा, “माफी माँगना, ये स्वीकार करना है कि मैंने मारा है। सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा। हमने कभी किसी कॉकरोच को भी नहीं मारा। हम इन चीजों पर विश्वास ही नहीं करते।” सलीम खान के इस बयान से यह साफ हो गया है कि उनका परिवार धमकियों से डरने वाला नहीं है।
लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी, जिसका संबंध कथित तौर पर 1998 के काले हिरण शिकार मामले से है। बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है, और इसीलिए बिश्नोई गैंग सलमान खान को लगातार निशाना बना रहा है।
सलीम खान के इस बयान के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालाँकि, उनका परिवार यह साफ कर चुका है कि वे किसी भी दबाव में आकर माफी नहीं माँगेंगे। सलमान खान को इस समय कई सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में रखा गया है।