समाजवादी पार्टी ने अपने तीन सवर्ण विधायकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सपा ने विधायक राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज कुमार पांडेय को निष्कासित कर दिया। पार्टी का कहना है कि ये विधायक अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। 2024 के राज्यसभा चुनाव में इन्होंने सपा की बजाय NDA और भाजपा का समर्थन किया था, जिसे पार्टी ने गंभीरता से लिया।
सपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि इन विधायकों ने सांप्रदायिक, किसान विरोधी, महिला विरोधी और PDA विरोधी विचारधारा का समर्थन किया, जो पार्टी के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। पार्टी ने साफ किया कि भविष्य में भी जनविरोधी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में निम्नांकित विधायकों को पार्टी से निष्कासित करती है:
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 23, 2025
1. मा.…
राकेश प्रताप सिंह अमेठी के गौरीगंज से, अभय सिंह गोसाईगंज से और मनोज कुमार पांडेय ऊँचाहार से विधायक हैं। हालाँकि, ये अभी भी विधायक बने हुए हैं, लेकिन सपा से उनका नाता टूट गया है।