Sunday, July 13, 2025

मेवात के 2 लड़कों ने AI से बनाया MP इकरा हसन का अश्लील वीडियो, व्यूज बढ़ाने के लिए किया वायरल: कॉन्ग्रेस की रजिया बानो ने माफी मँगवा सुलटा दिया मामला, ‘बिरादरी’ वाले देख सांसद ने किया माफ

समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का AI जेनरेटेड अश्लील वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो को फर्जी फेसबुक अकाउंट ‘इकरा हसन चौधरी एमपी’ पर अपलोड किया गया। AI वीडियो में एक युवक सांसद के साथ अश्लील हरकत करता दिख रहा है।

सोमवार (01 जुलाई 2025) को वीडियो वायरल होने के बाद इकरा हसन ने संज्ञान लिया। सांसद ने कॉन्ग्रेस महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो को फोन मिलाया। वीडियो बनाने वाले हरियाणा के मेवात के दो नाबालिग दोस्त निकले। इसके बाद उनके गाँव आमका में पंचायत बुलाई गई। माता-पिता के सामने उनसे माफी मँगवाई गई।

माफी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। कॉन्ग्रेस की रजिया बानो ने बताया कि सांसद दोनों लड़कों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली थी, लेकिन उने पूरे समाज के सामने माफी माँग ली, जिसके बाद इकरा हसन ने भी दोनों लड़कों को माफ कर दिया।