Monday, July 14, 2025

10वीं की छात्रा से सपा नेता ने किया रेप, गणित का पेपर समझाने के बहाने बुलाया था: समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है जनार्दन यादव

बलिया में समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और स्कूल मैनेजर जनार्दन यादव ने 10वीं की छात्रा से रेप किया। मामला भीमपुरा थाना क्षेत्र का है। पीड़िता गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर की रहने वाली है और बलिया के बासमती सरजू हायर सेकेंड्री स्कूल, खरऊपुर में पढ़ती है। उसका परीक्षा केंद्र SVBSIC खरऊपुर में था।

जानकारी के मुताबिक, 1 मार्च 2025 को पीड़िता का गणित का पेपर था। छात्रा के चाचा ने बताया कि जनार्दन ने प्रश्न पत्र समझाने के बहाने उसे स्कूल परिसर के एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। बाद में जान से मारने की धमकी भी दी। परीक्षा के बाद घर लौटी छात्रा डरी-सहमी थी। परिवार के पूछने पर उसने आपबीती सुनाई।

इस मामले में रविवार (16 मार्च 2025) को पीड़िता के चाचा ने थाने में शिकायत दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और जनार्दन यादव को गिरफ्तार कर लिया। थाना इंचार्ज मदन पटेल ने बताया कि रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। जाँच चल रही है।