उत्तर प्रदेश के संभल स्थित जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद में हिंदुओं का पक्ष रखने वाले अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को जान से मारने की धमकी मिली है। खुद को निधि झा लिखने वाले @nidhijhabuhar सोशल मीडिया हैंडल ने अधिवक्ता की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुसलमानों इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो…।” अधिवक्ता जैन ने संभल जिला के साइबर थाने में हैंडल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि साइबर थाने में X हैंडल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और साइबर क्राइम की टीम इसकी जाँच कर रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस अकाउंट को कौन और कहाँ से ऑपरेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।