संभल पुलिस ने एक बड़े गैंग पर शिकंजा कसते हुए 32 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है। यह उत्तर प्रदेश में शायद पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है। थाना नखासा पुलिस टीम ने इस गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 22 अभी फरार हैं।
पुलिस के मुताबिक, सरगना जुबैर की अगुवाई वाला यह गैंग कई शहरों से ट्रैक्टर चुराता था, उनके पार्ट्स अलग-अलग करके बेचता था और ट्रैक्टर के इंजन से जेनरेटर बनाकर बेचता था। गैंग जेनरेटर पर आयशर और महिंद्रा के फर्जी स्टिकर लगाकर बाजार में नए जेनरेटर के तौर पर बेचता था।
पुलिस ने बताया कि अगस्त 2023 से इस गैंग ने 100 से ज्यादा ट्रैक्टर चुराए और 33 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं- जुबैर, फुरकान, आसिफ, यासीन अकरम, यासुद्दीन, शाह आलम अकरम, फरहान, नदीम, एमटीओ उस्मान, अरमान और शाहनवाज।
थाना नखासा पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध में #SPSambhal @Krishan_IPS की बाइट।#UPPolice#GoodWorkUPP https://t.co/ELxc4mw6nz pic.twitter.com/Keu3vDhtRc
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) June 5, 2025
पुलिस ने इनके पास से कई चोरी के ट्रैक्टर और जेनरेटर भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई 5 जून 2025 को थाना नखासा में हुई। बाकी फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी सदस्यों को भी पकड़ लिया जाएगा।