Tuesday, March 11, 2025

होली राष्ट्रीय पर्व, जुमा मजहबी जमावड़ा: संभल CO अनुज चौधरी की बात अब एसपी कृष्ण बिश्नोई ने आगे बढ़ाई, 14 मार्च को नमाज 2.30 बजे होगी

संभल में होली और जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है। संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि होली साल में एक बार आने वाला राष्ट्रीय त्योहार है, जबकि जुमा हर हफ्ते होता है और ये एक मजहबी जमावड़ा (कम्युनिटी गैदरिंग) है।

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि शुक्रवार (14 मार्च 2025) को होली के बाद दोपहर 2:30 बजे जुम्मे की नमाज होगी। दोनों समुदायों के साथ 20 कमेटी की बैठक कर शांति से त्योहार मनाने की तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि होली जुलूस और संवेदनशील इलाकों में CCTV से निगरानी होगी।

इससे पहले, सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि जुम्मा साल में 52 बार आता है, होली एक बार, जो रंग से परहेज करें वो घर पर रहें। उनके बयान को साधु-संतों ने समर्थन दिया। CM योगी आदित्यनाथ ने सीओ की तारीफ करते हुए कहा कि वो पहलवान हैं, उनकी भाषा से कुछ लोगों को तकलीफ हो सकती है।