Saturday, November 2, 2024

किसी हिरोइन का पति होने से अच्छा है नवाब मलिक का बेटी होना: स्वरा भास्कर के शौहर पर सना ने कसा तंज, अणुशक्ति नगर से भरा पर्चा

महाराष्ट्र में अगले महीने होने जा रहे विधानसभा चुनावों में स्वरा भास्कर के शौहर फहाद अमहद को शरद पवार की एनसीपी से मौका मिला है। वह अणुशक्ति नगर सीट से मैदान में उतरेंगे और उन्हें टक्कर देंगी अजीत पवार की एनसीपी से उतारी गईं सना मलिक।

सना मलिक, एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी हैं। उन्होंने आज भारी भीड़ के बीच रैली के बाद अपना नामांकन दाखिल किया और अपने प्रतिद्वंदी फहाद खान को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा- “मुझे नवाब मलिक की बेटी होने पर गर्व है। नवाब मलिक की बेटी अणुशक्तिनगर की बेटी बन सकती है और ये किसी भी अभिनेत्री का पति होने से ज्यादा बेहतर है।”

सना को विश्वास है कि जनता उनपर यकीन दिखाएगी क्योंकि पिछले 7 साल से वह उनके बीच उतर काम करती रही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि फहाद उनके कोई दुश्मन नहीं है बस विरोधी हैं। वह ऐसे उम्मीदवार हैं जैसे कोई पैराशूट से आकर लैंड हुआ हो।