Wednesday, March 26, 2025

हिमाचल प्रदेश संजौली मस्जिद को लेकर वक्फ बोर्ड ने कोर्ट में दिया हलफनामा: ढाँचा गिराने को लेकर है तकरार

संजौली मस्जिद विवाद में शुक्रवार (22 नवंबर 2024) को अदालत में सुनवाई हुई। वक्फ बोर्ड ने शपथ पत्र देकर बताया कि 2006 से मोहम्मद लतीफ ही मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष हैं। उन्होंने ही अवैध निर्माण हटाने की अनुमति माँगी थी। इस दावे को साबित करने के लिए वक्फ बोर्ड ने 2006 के दस्तावेज़ भी पेश किए।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण गर्ग की अदालत में नगर निगम आयुक्त के फैसले को चुनौती देने वाली अपील पर पाँचवीं बार सुनवाई हुई। इसमें वक्फ बोर्ड ने संजौली मस्जिद कमेटी और प्रधान के अधिकृत किए जाने पर शपथ-पत्र पेश किया।

दूसरी ओर, ऑल हिमाचल मुस्लिम वैल्फेयर एसोसिएशन ने इस दावे को चुनौती दी है। उनका कहना है कि लतीफ को मस्जिद से जुड़े निर्माण हटाने की अनुमति देने का अधिकार नहीं था। मामले में वक्फ बोर्ड से स्पष्टीकरण माँगा गया था, जो अब कोर्ट में दिया गया।

वक्फ बोर्ड के सदस्य कुतुबदीन अहमद ने बताया कि रिकॉर्ड में लतीफ ही कमेटी के अध्यक्ष हैं, जबकि बीच में किसी और कमेटी ने निर्माण करवाया था। इस विवाद पर अदालत अब 30 नवंबर को सुनवाई करेगी।