शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ अली खान के 5 दिनों के भीतर ही गहरे जख्मों से फिट होने को लेकर प्रश्न उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि 16 जनवरी, 2025 को हमला हुआ और 21 जनवरी, 2025 को अस्पताल से सैफ को छुट्टी मिल गई, जो कि आश्चर्य की बात है।
संजय निरुपम ने एक ट्वीट में लिखा, “डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था। संभवत: अंदर ही फँसा था। लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला। यह सब 16 जनवरी की बात है। आज 21 जनवरी है। अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ़ 5 दिन में ? कमाल है!” उन्होंने सैफ का वीडियो भी शेयर किया।

गौरतलब है कि सैफ अली खान को 16 जनवरी को बांग्लादेशी हमलावर ने उनके घर में चाकू मार दिया था। सैफ के रीड में भी चोट आई थी। उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। 21 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया जिसके बाद वह प्रशंसकों का अभिवादन करते नजर आए।