Friday, May 23, 2025

हिंदू लड़की को फँसाने के लिए ‘दीपक’ बन मंदिर जाता था सारिक, पोल खुलने पर निकाह का डालने लगा दबाव: इनकार करने पर रेप कर प्राइवेट पार्ट में डाली बीयर की बोतल

आगरा में ‘लव जिहाद’ का मामला सामने आया है। सारिक नाम के युवक ने दीपक राय सिंघानी बनकर युवती से दोस्ती की और उसके साथ मंदिर जाकर पूजा-पाठ भी किया। सच सामने आने पर युवती ने दोस्ती तोड़ दी, लेकिन सारिक ने उसे ब्लैकमेल कर रेप किया।

पीड़िता ने बताया कि सारिक ने उसका वीडियो बनाकर शारीरिक शोषण किया और धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। इसके अलावा सारिक ने शरीर को नोंचा और प्राइवेट पार्ट में बीयर की बोतल भी डाल दी।

पीड़िता सोमवार (19 मई 2025) को अपने जेवर लेने पहुँची तो सारिक, उसके अम्मी-अब्बू और अन्य रिश्तेदारों ने मारपीट की। सारिक ने धमकी दी कि अगर उसने निकाह नहीं किया तो वह उसके अश्लील वीडियो वायरल कर देगा और चेहरे पर तेजाब डालकर बिगाड़ देगा।

पीड़िता की शिकायत के बाद न्यू आगरा पुलिस ने सारिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।