कानपुर में एक लड़की ने ‘सोनू’ नाम के लड़के पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। लड़की का कहना है कि सोनू ने उसे प्यार के जाल में फँसाया, लेकिन बाद में पता चला कि उसका असली नाम सरताज है।
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, सरताज ने लड़की से निकाह का वादा कर कई बार रेप किया। जब लड़की ने निकाह के लिए कहा, तो सरताज ने अपना असली नाम बताया और शर्त रखी कि उसे अपने हाथ पर बना ‘ॐ’ का टैटू हटाना होगा और धर्म बदलना होगा।
लड़की के मना करने पर सरताज ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बजरंग दल की मदद से लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आरोपित सरताज की तलाश कर रही है।