ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना (IAF) ने पाकिस्तान के मुरीद एयरबेस को निशाना बनाया था। इस एयरस्ट्राइक में एयरबेस को काफी नुकसान पहुँचा है। इसकी कुछ ताजा सैटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई हैं। तस्वीरों में अंडरग्राउंड बड़ा गड्ढा साफ देखा जा सकता है।
मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा हाल ही में मुरीद एयरबेस की कुछ सैटेलाइट तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एयरबेस से 30 मीटर की दूरी पर 3 मीटर का चौड़ा गड्ढा बन गया है। साथ ही मानव रहित हवाई वाहन हैंगर से सटे ढाँचे की छत पर हुए नुकसान को भी दिखाया गया है।
बता दें कि मुरीद एयरबेस जम्मू-कश्मीर में LOC से 150 किलोमीटर दूर है, जो कि पाकिस्तान के चकवाल में हैं। 10 मई 2025 को भारत ने इस एयरबेस के साथ आठ अन्य ठिकानों पर हमला किया था।