Wednesday, April 23, 2025

जेल में ‘सूखे नशे’ के लिए तड़पा साहिल, मुस्कान ने बेचैन होकर ‘इंजेक्शन’ माँगे: पुलिस अधिकारी भी परेशान, कैदियों ने भी दोनों से दूरी बनाई

पति की हत्या करने वाली मुस्कान जेल के भीतर ‘इंजेक्शन’ चाहती है। उसे शराब की तलब भी हो रही है। उसका साथ देने वाला ब्वायफ्रेंड साहिल भी जेल के भीतर ‘सूखे नशे’ चाहता है। दोनों ने जेल अधिकारियों से इस नशे की माँग कर दी है। दोनों नशे की तलब के चलते तड़प रहे हैं। 

मेरठ जेल के अधिकारियों ने दोनों को अब नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया है। यह केंद्र जेल के भीतर ही बना हुआ है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। जेल अधिकारियों ने बताया है कि यह दोनों जेल जाने के बाद साथ रहना चाहते थे लेकिन नियम इसकी अनुमति नहीं देते। 

इससे पहले मुस्कान की माँ ने भी आरोप लगाया था कि साहिल ने उनकी बेटी को नशे की लत लगवा दी। गौरतलब है कि मुस्कान ने लन्दन में काम करने वाले अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी और लाश को टुकड़ों में काट कर ड्रम के भीतर भर दिया था।