Tuesday, June 10, 2025

जिस बोट में सवार थे सौरभ गांगुली के भाई-भाभी, वो समंदर में पलटी: बाल-बाल बची जान, Video

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता के साथ ओडिशा में हादसा हो गया। पुरी के समुद्र में उनकी स्पीडबोट पलट गई, लेकिन दोनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सौरव गांगुली के भाई और भाभी समुद्र की उफनती लहरें उनकी नाव को उड़ा ले गई। वीडियो में दोनों दंपति को लाइफगार्ड बचा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, नाव में 4 टूरिस्ट सवार थे। इन्ही में दो सौरव गांगुली के भाई और भाभी थे। सभी चारों टूरिस्ट की जान बचा ली गई है।

रेस्क्यू होने के बाद अर्पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “भगवान की कृपा से हम बच गए। मैं अभी भी सदमे में हूँ। ऐसा नहीं होना चाहिए और समुद्र में स्पोर्ट्स को सही तरीके से किया जाना चाहिए। मैं कोलकाता लौटने के बाद पुरी एसपी और ओडिशा के सीएम को पत्र लिखूँगी।”

बता दें कि स्नेहाशीष गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष हैं। बंगाल क्रिकेट टीम के लिए 59 मैच खेल चुके हैं।