राजस्थान के सवाई माधोपुर में शुक्रवार (23 मई 2025) को एक युवती की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, पुराने शहर के कोली मोहल्ला में इकबाल नामक युवक ने अपनी पूर्व मंगेतर शहनाज की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद इकबाल खुद कोतवाली थाने पहुँचा और सरेंडर कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज और इकबाल की एक साल पहले सगाई हुई थी, लेकिन दो महीने पहले शहनाज के परिवार ने इकबाल की गलत हरकतों के कारण रिश्ता तोड़ दिया। इससे इकबाल डिप्रेशन में था और उसने शहनाज को भगाने की कोशिश की, जो नाकाम रही।
इकबाल ने “तू मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होगी” कहते हुए दिनदहाड़े शहनाज के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। उस समय शहनाज का परिवार टोंक गया था, और अम्मी अस्पताल में थी। शहनाज की बहन जेबा ने बताया कि इकबाल ने उसे चाकू दिखाकर हत्या की बात कबूली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और इकबाल से पूछताछ शुरू कर दी है।