Sunday, July 13, 2025

कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ रिलीज हुई तो करेंगे हिंसा… धमकियों के बाद मामला पहुँचा सुप्रीम कोर्ट: अदालत ने कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार को नोटिस भेजा

कमल हासन और मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘ठग लाइफ’ को कर्नाटक में रिलीज़ होने से रोकने पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (13 जून 2025) कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंज़ूरी मिल चुकी है, लेकिन कुछ लोग हिंसा की धमकियाँ दे रहे हैं।

महेश रेड्डी की जनहित याचिका (PIL) पर सुनवाई करते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार से जवाब माँगा है। याचिका में आरोप है कि राज्य सरकार ‘कुछ चरमपंथी तत्वों’ के सामने झुक गई है। इस मामले की अगली सुनवाई 17 जून 2025 को होगी।

फिल्म की रिलीज़ फिलहाल टाल दी गई है और विवाद सुलझाने की कोशिशें जारी हैं। यह पूरा विवाद कमल हासन के एक बयान से शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने 24 मई 2025 को चेन्नई में ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च पर कहा था। कमल हासन ने कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से निकली है, जिसके बाद मामला आग की तरह फैला।