राजधानी दिल्ली के 40 स्कूलों को सोमवार (9 दिसम्बर, 2024) को बम से उड़ाने की धमकी भेजी गई। इमेल से धमकी भेजने वाले ने $30000(₹25.4 लाख) की फिरौती भी माँग ली। उसने दावा किया कि स्कूलों में ऐसे बम लगाए गए हैं जिनसे बिल्डिंग नहीं गिरेगी लेकिन इंसानों को बहुत नुकसान होगा।
धमकी भेजने वाले ने कहा कि स्कूल में आने वाले सभी लोग अपने पैर गँवाने के ही लायक हैं। जिन स्कूलों को धमकी मिली उनमें प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम और जीडी गोयनका स्कूल शामिल है। धमकी की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई। यहाँ आने वाले छात्रों को एहतियात के तौर पर घर भेज दिया गया।
दिल्ली पुलिस समेत बाकी सुरक्षा एजेंसियों ने इन स्कूलों में टीमें भेज कर जाँच करवाई है। इस जाँच में कुछ भी नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जल्द ही वह इस इमेल को भेजने वाले को ढूंढ निकालेंगे और कार्रवाई करेंगे।