Thursday, July 17, 2025

विदेश मंत्री जयशंकर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साझा बयान पर हस्ताक्षर न करने के फैसले को बताया सही, कहा- आतंकवाद पर चर्चा जरूरी: SCO बैठक में भारत ने अपनाया सख्त रुख

चीन के किंगदाओ में हुई शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर सख्त रुख अपनाया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साझा बयान पर हस्ताक्षर न करने के फैसले को पूरी तरह सही ठहराया।

जयशंकर ने कहा कि SCO का मुख्य मकसद आतंकवाद से लड़ना है, लेकिन एक देश ने बयान में आतंकवाद का जिक्र करने से इनकार कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि जब एक सदस्य देश आतंकवाद पर बात नहीं चाहता, तो भारत को ऐसे बयान को स्वीकार नहीं करना चाहिए। राजनाथ सिंह ने भी स्पष्ट किया कि अगर बयान में आतंकवाद का जिक्र नहीं होगा, तो भारत हस्ताक्षर नहीं करेगा।

जयशंकर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत से गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सभी दलों का एकजुट होकर देश का पक्ष रखना गर्व की बात है। यह दुनिया को संदेश देता है कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और जरूरत पड़ी तो अपनी रक्षा के लिए कदम उठाएगा।