Thursday, March 20, 2025

अब 117 भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुँचा अमेरिकी वायुसेना का विमान, इनमें 65 पंजाब से: इस बार महिलाओं को नहीं पहनाई बेड़ी

अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने वाले 117 भारतीयों को लेकर अमेरिकी एयर फ़ोर्स का एक विमान शनिवार (15 फरवरी, 2025) को अमृतसर पहुँचा। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए इन भारतीयों में 65 पंजाब, 33 हरियाणा, 8 गुजरात से हैं।

3 लोग उत्तर प्रदेश जबकि महाराष्ट्र, राजस्थान और गोवा से 2-2 लोग हैं। एक व्यक्ति हिमाचल प्रदेश जबकि एक जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखता है। डिपोर्ट किए गए इन भारतीयों में 5 महिलाएँ भी थीं। इस बार किसी भी महिला को हथकड़ी या बेड़ी नहीं पहनाई गई थी।

यह डिपोर्ट किए गए गए भारतीयों का दूसरा जत्था है। इससे पहले 104 भारतीयों को अमेरिका ने डिपोर्ट किया था। कयास हैं कि 150 से अधिक भारतीयों को लेकर आ रहा अमेरिका का विमान रविवार (16 फरवरी) को अमृतसर पहुँचेगा।