Saturday, March 22, 2025

बंगाल के हावड़ा में सुबह-सुबह ट्रेन हादसा, 3 डिब्बे पटरी से उतरे

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 9 नवंबर 2024 को सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन नंबर 22850) पटरी से उतर गई। यह घटना नलपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई। बताया गया कि इस घटना के दौरान ट्रेन के तीन डिब्बे डीरेल हुए।

फिलहाल, इस दुर्घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। मगर, कहीं-कहीं कहा जा रहा है कि कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम किया।

रेलवे विभाग द्वारा इस घटना की विस्तृत जाँच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसा कैसे हुआ। इसके साथ स्थिति सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।