छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ दो बड़े ऑपरेशन लॉन्च किए हैं। इन दोनों मुठभेड़ में 22 नक्सली मारे गए हैं। इनमें से एक मुठभेड़ बीजापुर वहीं दूसरी मुठभेड़ कांकेर में हुई है। बीजापुर में 18 नक्सली मारे गए हैं जबकि कांकेर में 4 को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है।
यह कार्रवाई गुरुवार (20 मार्च, 2025) को हुई है। बीजापुर में हुई मुठभेड़ में एक जवान भी बलिदान हुआ है। मुठभेड़ के बाद जवान बाकी नक्सलियों की तलाश में जुटे हुए हैं। बीजापुर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मारे गए नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है।
2024-25 में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुँचाया है। 2024 में जहाँ 287 नक्सली सुरक्षाबलों ने मार गिराए थे तो वहीं 2025 के शुरूआती तीन महीनों में ही उन्होंने 80 से अधिक को खत्म किया है। नक्सलियों के खिलाफ इस कार्रवाई की प्रशंसा गृह मंत्री अमित शाह ने की है।
गृह मंत्री शाह ने कहा, “मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।