Monday, June 23, 2025

CIA मुख्यालय के बाहर सुरक्षा गार्डों ने महिला को मारी गोली, अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने घटना को बताया ‘सिक्योरिटी इंसीडेंट्स’

अमेरिका में वर्जीनिया के लैंग्ली स्थित सीआईए मुख्यालय के बाहर सुरक्षा गार्डों ने गुरुवार (22 मई 2025) को एक महिला को गोली मार दी। यह घटना एजेंसी के मुख्य द्वार के पास हुई। सीआईए की तरफ से इस घटना को ‘सिक्योरिटी इंसीडेंटट बताया गया है।

सीआईए के प्रवक्ता का कहना है कि, सुरक्षाकर्मियों ने गेट के बाहर एक महिला से मुठभेड़ की और उसके बाद उस महिला को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने कहा, ‘प्रवक्ता ने यह बताने से इनकार किया कि संदिग्ध को गोली लगी थी या नहीं।’ 

वर्जीनिया के लैंग्ली परिसर का मुख्य द्वार अगली सूचना तक के लिए बंद कर दिया गया है और कर्मचारियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले बुधवार(21 मई) की रात भी वाशिंगटन डीसी में एक शख्स द्वारा दो इजरायली दूतावास कर्मचारियों की हत्या की गई थी।