उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज में पुलिस ने घर के अंदर चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने चार महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 3200 रुपये नकद और चार मोबाइल फोन के साथ कई आपत्तिजनक वस्तुएँ भी बरामद की गई है।
नवाबगंज कस्बे के मोहल्ला गुलशन नगर की पुलिस चौकी के कुछ ही दूरी पर स्थित इस घर में काफी समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पड़ोसियों का कहना है कि वे घर में रोज अलग-अलग महिलाओं और पुरुषों को जाते देखते थे, जिससे उन्हें शक हुआ था।
बुधवार (2 जुलाई 2025) की शाम एक पड़ोसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद गुरुवार (3 जुलाई) को पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मकान में छापेमारी कर चार महिलाओं और एक युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक इज्जत नगर के बड़ी बिहार का रहने वाला अरबाज निकला।
आस-पास वालों का कहना है कि पुलिस ने मकान से पाँच महिलाओं और पाँच युवकों को पकड़ा था। लेकिन बाद में उनमें से एक महिला और चार युवकों को छोड़ दिया। वहीं चार महिलाओं और एक युवक को जेल भेज दिया।