Friday, February 28, 2025

जिस फैजान के नंबर से शाहरुख खान को मिली धमकी वह निकला वकील, बॉलीवुड हीरो पर पहले करवा चुका है FIR: अब कह रहा- फोन चोरी हो गया था

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को 5 नवम्बर, 2024 को एक धमकी भरा फोन किया गया था ₹50 लाख की फिरौती की माँग भी की गई थी। यह जानकारी गुरुवार (7 नवम्बर, 2024) को सामने आई है। जाँच में पता चला है कि जिस फोन का इस्तेमाल इस काम के लिए किया गया था वह चोरी हो गया था और इसको लेकर मालिक ने शिकायत दर्ज करवाई थी।

मुंबई पुलिस की जाँच में इसके बाद एक और खुलासा हुआ है। जिस फैजान खान के चोरी हुए फोन से धमकी की बात की जा रही है, उसने पूर्व शाहरुख खान के खिलाफ भी एक पुलिस शिकायत दर्ज करवाई थी। यह शिकायत शाहरुख की 1994 की एक फिल्म में मरे हुए हिरन के बारे में बात करने पर करवाई गई थी।

आरोप लगाया गया था कि उनके संबंध संदिग्ध लोगों से हैं। फैजान ने मुंबई पुलिस को बताया है कि उसने घर पुलिस आई थी और कॉल के बारे में पूछ रही थी। फैजान इ बताया कि वह एक वकील है और उसका फोन चोरी हो चुका है।