रविवार (11 मई 2025) को कराची में ‘यौम-ए-तश्कूर’ (कृतज्ञता दिवस) रैली आयोजित की गई। इस मंच से अफरीदी ने पाकिस्तानी फौज की तारीफ करते हुए उन्हें ‘अटूट’ कहा। वहीं, भारतीय सशस्त्र बलों पर आम नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। अफरीदी ने आरोप लगाया कि भारत ने मस्जिदों को नष्ट किया और मासूम बच्चों की हत्या की है।
Shahid Afridi leads a rally in Karachi to celebrate Pakistan's victory. 🇵🇰
— Maham Gillani (@DheetAfridian) May 11, 2025
Boom Boom in support of Pakistan Army.
#PakvsIndiaWar #IndiaPakistanWar2025 #PakistanZinadabad @SAfridiOfficial pic.twitter.com/KKs2flJdPe
अफरीदी ने दावा किया कि भारत ने आक्रामक हमला किया। जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ आत्मरक्षा में कार्रवाई की है। रैली में शामिल भीड़ के साामने बोलते हुए कहा, “भारत ने अब अपने उकसावे के परिणामों को चखा है।” ये सभी झूठे दावे ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं। इसी के साथ अफरीदी के झंडे लहराने और पाकिस्तान की सेना के समर्थन में नारे लगाने के वीडियो भी सामने आया है।