Monday, March 24, 2025

कनाडा वाली GF को गिफ्ट देने के लिए बैंक लूटने चला गया शाहिद खान, 70 CCTV खँगालने के बाद बाराबंकी पुलिस ने पकड़ा, कुल 3 हैं गर्लफ्रेंड

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शाहिद खान उर्फ अब्दुल समद नाम के युवक ने अपनी तीन गर्लफ्रेंड्स को महंगे गिफ्ट देने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के छाया चौराहा ब्रांच में डकैती की योजना बनाई थी। उसकी एक गर्लफ्रेंड कनाडा में रहती है। शाहिद ने दिवाली की लंबी छुट्टी का फायदा उठाकर 31 अक्टूबर की रात को बैंक का शटर और ताला तोड़ने का प्रयास किया।

चार दिन बाद जब बैंक खुला तो कर्मचारियों ने टूटे ताले देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने सर्विलांस, स्वाट, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड को शामिल करके जाँच शुरू की। एसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि 70 सीसीटीवी की फुटेज खँगालने के बाद पुलिस ने तीन घंटे में शाहिद खान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शाहिद ने बताया योजना के बारे में बताया।

उसने बताया कि उसकी तीन प्रेमिका हैं, जिनमें से एक कनाडा में रहती है। उससे इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत होती है। उसी को गिफ्ट देने के लिए उसने बड़ी रकम हाथ मारने की सोची थी। उसने बताया कि छुट्टी में तीन-चार दिन बैंक बंद रहने के बाद चोरी में उसे पाँच-छह करोड़ रुपए मिल जाएँगे। हालाँकि, वह इसमें सफल नहीं हो पाया।