बांग्लादेश के रंगपुर डिविजन के तहत आने वाले ठाकुरगाँव जिले में स्थानीय गैंगस्टर शाहिदुल इस्लाम और उसके साथ आई हिंसक कट्टरपंथी भीड़ ने शनिवार (28 जून 2025) को हिंदू घरों और मंदिरों को अपना निशाना बनाया और उन पर हमले किए।
रविवार (29 जून 2025) को ‘बांग्लादेश अग्निवीर, रंगपुर डिवीजन’ नामक एक हिंदू संगठन ने देवी मनसा की मूर्तियों के तोड़फोड़ दिखाते हुए फेसबुक पर एक वीडियो साझा किया गया।
शाहिदुल का इस इलाके में रहने वाले हिंदुओं के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले को लेकर बिजॉय चंद्र रॉय नाम के बुजुर्ग हिंदू व्यक्ति ने बताया कि जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से ही यह हमले किए गए थे। शाहिदुल इस्लाम और उसके गुंडो ने बिजॉय चंद्र रॉय के घर पर लाल झंडा गाड़ दिया था।
इसके अलावा उन्होंने उसक इलाके के मंदिरों में हिंदू देवताओं की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की और अल्पसंख्यक हिंदुओं के घर जला दिए। साथ ही उन्हें इस इलाके को खाली करने की धमकी भी दी।

शहीदुल इस्लाम पर आरोप लगाते हुए एक हिंदू महिला ने यह बताया कि वह हमें यहाँ जीने नहीं देंगे। उन्होंने हमारे घर जलाने की धमकी दी है और कहा है कि वह फिर आएँगे जमीनों को हथियाने के लिए इससे ज्यादा तोड़फोड़ मचाएँगे।
पिछले महीने ही हिंदू समुदाय ने बांग्लादेश के नौगाँव जिले के खगरा मध्य दुर्गापुर में मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण के प्रयासों और मंदिर समिति के अध्यक्ष पर किए गए हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।